
रुद्रपुर, किच्छा 18 जुलाई 2025:उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक से परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संवाददाता संपादक हिंदुस्तान ग्लोबल टाइल्स अवतार सिंह बिष्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी
मुख्य सचिव ने मरीजों की आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए हैली एम्बुलेंस हेतु हेलिपैड निर्माण के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस बाबत मण्डलायुक्त से समन्वय स्थापित करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिए, ताकि भविष्य में गंभीर रोगियों को शीघ्र हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया जा सके।


इसके अलावा, उन्होंने अन्य एम्स की तर्ज पर मरीजों के तिमारदारों के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एम्स परिसर की परिधि से लगे नालों को मजबूत करने और उनके ऊपर चार पुलियों के निर्माण के आदेश भी दिए, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत मुख्य सचिव बर्द्धन ने सिडकुल सितारगंज में निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क एवं सिडकुल पंतनगर के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इन परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति, निवेश, रोजगार संभावनाओं और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्तोलिया, सिडकुल सितारगंज के आरएम रविन्द्र सिंह, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव के इस दौरे को स्वास्थ्य और औद्योगिक बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके निर्देशों से यह स्पष्ट है कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा और औद्योगिक सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से जनता को समर्पित करने के लिए गंभीर है।

