
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है। लंदन में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में विराट से जब पूछा गया कि आपको हर कोई मैदान पर मिस करता है तो उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है।


जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ जाओ कि संन्यास लेने का समय आ गया है।
यह कार्यक्रम युवराज सिंह के यूवीकेन फॉउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें फंड जुटाने के उद्देश्य से आयोजित डिनर में सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा, क्रिस गेल, डेरेन गाफ और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट टीम भी उपस्थित रही। भारतीय टीम लगभग एक घंटे तक वहां रुकी और कुछ मजेदार गतिविधियों में भाग लेने के बाद होटल से रवाना हो गई।
स्टेज पर मौजूद रहे दिग्गज
कार्यक्रम में होस्ट गौरव कपूर द्वारा खुली बातचीत शुरू हुई, जिसमें रवि शास्त्री, युवराज, पीटरसन, गेल और गाफ शामिल थे। शुरुआत में कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव के कहने पर वह भी स्टेज पर आ गए और बाकी सभी के साथ शामिल हुए।
शास्त्री के साथ रिश्ते पर की बात
इस दौरान कोहली ने शास्त्री के साथ अपने रिश्ते और टेस्ट क्रिकेट में मिली सफलता में उनके योगदान को लेकर कहा, ईमानदारी से कहूं, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता तो टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ हुआ वो नहीं हो पाता। हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वो बहुत मुश्किल से मिलती है। खिलाड़ी के करियर में आगे बढ़ने के लिए यह सबसे जरूरी चीज होती है। अगर उन्होंने मुझे उस तरह से सपोर्ट नहीं किया होता। उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां वो सामना कर रहे थे तो चीजें अलग होतीं। मैं हमेशा उनके लिए सम्मान और आभार रखता हूं। वो मेरी क्रिकेट यात्रा का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं।
कोहली ने बताया कि युवराज कैसे बने दोस्त
कोहली ने युवराज के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की और बताया कि कैसे दोनों ड्रेसिंग रूम के भीतर और बाहर अच्छे दोस्त बने। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें पहली बार बेंगलुरु में एक नार्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान मिला था। जब मैं भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो उन्होंने भज्जू पा और जहीर भाई ने मुझे अपने साए में लिया। उन्होंने मुझे बतौर खिलाड़ी आगे बढ़ने में मदद की और ड्रेसिंग रूम में सहज महसूस कराया। हमने मैदान के बाहर भी बहुत मजेदार पल साझा किए और मुझे उस जीवनशैली के बारे में बताया जो शिखर पर पहुंचने के लिए जरूरी होती है। ये वो रिश्ते हैं जो मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा।

