रुद्रपुर, 16 मई 2025 (HGT) – पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार के लिए कार्यालयों, थाना, चिकित्सालय, विद्यालय समेत भवनों के शीघ्र ध्वस्तीकरण के आदेश, जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती

Spread the love

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना को लेकर ज़िला प्रशासन ने तेज़ी पकड़ ली है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को जिला सभागार में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि विस्तारीकरण क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी भवनों का शीघ्र ध्वस्तीकरण किया जाए।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

भारत सरकार की टीम के आगमन से पहले तैयारी जरूरी

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य को लेकर भारत सरकार की टीम शीघ्र निरीक्षण हेतु पंतनगर पहुंचने वाली है, ऐसे में कोई भी ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने पंतनगर थाना, चिकित्सालय और विद्यालय को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

  • मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालय को शिफ्ट करने हेतु भवन चिन्हित कर लिया गया है और अगले दो दिनों में स्थानांतरण पूरा कर लिया जाएगा।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंतनगर थाना भी जल्द ही स्थानांतरित किया जाएगा।
  • मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने जानकारी दी कि विद्यालय वर्तमान में संचालित है, परंतु 25 मई से अवकाश के बाद तुरन्त स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

टीडीसी और विश्वविद्यालय भवनों के टेंडर हो चुके, बायोटेक लैब पर नाराज़गी

बैठक में बताया गया कि टेरिटोरियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TDC)पंतनगर विश्वविद्यालय के भवनों को पहले ही खाली किया जा चुका है और ध्वस्तीकरण के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कार्यवाही शीघ्र आरंभ होगी।

हालांकि, बायोटेक लैब के विस्थापन में देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और उप जिलाधिकारी को आज ही निरीक्षण कर तत्काल विस्थापन सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

विद्युत लाइनों का भी होगा स्थानांतरण

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दायरे में आने वाली विद्युत लाइनों के स्थानांतरण को लेकर भी अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी को निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:

  • मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार
  • अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी
  • एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी
  • सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल
  • मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल
  • मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत
  • अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी
  • उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट
  • ओसी गौरव पाण्डेय
  • मुख्य कृषि अधिकारी व टीडीसी महाप्रबंधक डॉ. अभय सक्सेना
  • सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह
  • वायोटेक निदेशक संजय कुमार
  • सैनिक फार्म के वीपी श्रीवास्तव

जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों और कड़े रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण अब टालने योग्य नहीं है। प्रशासन इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध नजर आ रहा है।


Spread the love