रुद्रपुर, 7 अगस्त 2025 (DEOC रिपोर्ट)
जिले में मॉनसून की सक्रियता के बीच बुधवार रात तक अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (DEOC) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मौसम सामान्य रूप से बादलों से ढका रहा, जबकि तापमान अधिकतम 33°C और न्यूनतम 26°C रिकॉर्ड किया गया।✍️अवतार सिंह बिष्ट,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी


बीते 24 घंटों में वर्षा का विवरण (मिमी में):
किच्छा में सर्वाधिक 15 मिमी, बाजपुर में 11 मिमी, सितारगंज में 9 मिमी, काशीपुर और रुद्रपुर में 5 मिमी, जसपुर में 2.5 मिमी, खटीमा में 4 मिमी और गदरपुर में वर्षा दर्ज नहीं की गई।
नदियों की स्थिति सामान्य
जिले की सभी प्रमुख नदियों — सुखी/बैगुल, कैलाश, जगबूढ़ा, प्रवीन, देवहा, कामन, ढेला, फीका, गौला और कल्याणी — फिलहाल अपने सामान्य बहाव में हैं। किसी भी नदी का जलस्तर चेतावनी या खतरे की सीमा तक नहीं पहुंचा है। गौला नदी में 4366 क्यूसेक, देवहा में 6320 क्यूसेक और कैलाश नदी में 8780 क्यूसेक बहाव दर्ज हुआ है।
जलाशयों में भी सामान्य स्थिति
बेगुल, नानकसागर, शारदा सागर, बौर, हरिपुरा, तुमड़िया और धौरा जलाशयों में जलस्तर सामान्य है। सभी जलाशयों में डिस्चार्ज भी या तो न्यूनतम या शून्य है, जिससे संभावित बाढ़ का फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
सड़क, बिजली व जल आपूर्ति सुचारू
जिला प्रशासन के अनुसार, सड़क परिवहन, संचार, विद्युत आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य एवं सुचारू रूप से संचालित है। कहीं से भी अवरोध, जलभराव या किसी आपदा की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
DEOC, उधम सिंह नगर द्वारा प्रतिदिन जारी की जा रही मॉनसून रिपोर्ट के माध्यम से जिला प्रशासन जनता को सूचित एवं सतर्क कर रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी जारी है। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन या आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

