रुद्रपुर में तीन पेट्रोल पंपों पर डीएम के निर्देश पर औचक छापेमारी, गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर, 19 अप्रैल2025जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर शनिवार देर रात्रि शहर के तीन प्रमुख पेट्रोल पंपों—बीपी रुद्रपुर भारत पेट्रोल पंप, शक्ति आयल पेट्रोल पंप और व्हेल पेट्रोल पंप—पर प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण किया। छापेमारी की यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सहायक नियंत्रक वेट एंड मेजर्स ललित मोहन पांडे और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

निरीक्षण के दौरान पेट्रोल और डीजल की मात्रा की जांच की गई, जिसमें ईंधन को केन में भरकर मापा गया। इसके अलावा वाहनों में डाली जा रही हवा की गुणवत्ता की भी जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। हालांकि, तीनों पेट्रोल पंपों पर बने शौचालयों में गंदगी मिलने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से पेट्रोल पंप मालिकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।

उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने कहा कि “ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा या नुकसान न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी।”

निरीक्षण अभियान के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटोला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, वेट एंड मेजर्स विभाग के अन्य अधिकारी और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

प्रशासन की इस कार्रवाई से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह की पारदर्शिता और निगरानी बनी रहेगी।


Spread the love