बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. रामलीला मैदान में आज उनका राजतिलक होगा. कल यानी बुधवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. 50 साल की रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं सीएम होंगी.

Spread the love

रेखा दिल्ली की शालीमार बाग सीट चुनाव जीतकर आई हैं. उन्होंने इस सीट पर आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वह संघ से जुड़ी हैं. रेखा दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, अभय वर्मा, आशीष सूद, रविंद्र राज और पवन शर्मा जैसे कई दिग्गज शामिल थे, मगर पार्टी ने आखिर में महिला नेतृत्व को दिल्ली की कमान सौंपी. संगठन में रेखा गुप्ता की पकड़ मजबूत है. विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है. मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा. शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी/वीवीआईपी शामिल होंगे. दिल्ली की रेखा सरकार में ये 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…


Spread the love