जिला बार एसो. का चुनाव संपन्न, 94 प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट, सभी प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दाओं पर

Spread the love

सर्वेश बाबू, उप सचिव के लिये गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, हरप्रीत सिंह, हरवंश लाल चावला, विकास तिवारी, लेख परिक्षक अशीष त्रिपाठी, गिरीश कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष गौरव मिड्डा, प्रवेश कुमार, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पर अखिलेश कुशवाहा, अमित छाबड़ा, माया शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ पद के लिये जय प्रकाश गंगवार, परविन्दर सिंह, संजीत बढ़ई, विश्वजीत विश्वास मैदान में हैं। चुनाव संचालकों की

ओर से मिली जानकारी के अनुसा कुल 588 वोटरों में से 554 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। चुनाव का रिजल्ट कल् यानी गुरुवार को आएगा। वहां मुख् चुनाव अधिकारी सीपी जोशी सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह डंग, पूर्व सांसद महेंद्र पाल जगदीश बिष्ट, कुलवीर सिंह ढिल्लो विजय कुमार, सतपाल सिंह, चंचल बाला, रेनु, सुरजीत कौर, डीके शर्मा मेहबान सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे


Spread the love