हरक सिंह ने CJI को लिखा पत्र, पेड़ तो दूर एक टहनी काटना भी साबित हुआ तो सजा भुगतने को तैयारहरक सिंह ने CJI को लिखा पत्र, पेड़ तो दूर एक टहनी काटना भी साबित हुआ तो सजा भुगतने को तैयारपूर्व वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीन को पत्र लिखकर कहा है कि पाखरो टाईगर सफारी में छह हजार पेड तो दूर एक टहनी कटना भी साबित हुआ तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं।

Spread the love

पूर्व वन मंत्री ने कहा, इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने उस समय टिप्पणी की है जब लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिससे प्रदेश और देश में उनकी छवि खराब हुई है। जिसकी भरपाई शायद ईडी, सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट भी नहीं कर सकता।

Uttarakhand: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गुजरेगा 21 किमी. लंबा रुद्रपुर बाईपास, 1052 करोड़ से होगा निर्माण

उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि इस प्रकरण की जल्द निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस मामले में जिस एजेंसी ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में गलत रिपोर्ट दी है उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाए।


Spread the love