CAA लागू होते ही उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ी, इन शहरों में पुलिस चौकस।।,,,,,,, उधम सिंह नगर और नैनीताल में बनेगा फोरलेन, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बढ़ेगी कनेक्टिविटी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड के उन्नयन के लिए 494.45 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Spread the love

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की स्वीकृति मिलने से उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड की मरम्मत कर उसे फोरलेन बनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि काशीपुर-रामनगर खंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जो मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और रामपुर (उत्तर प्रदेश) से दिल्ली-लखनऊ तक यातायात के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। परियोजना से आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। परियोजना कॉरिडोर उत्तराखंड के सबसे व्यस्त पर्यटन मार्गों में से एक है। इससे सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा।

उत्तराखंड): सिटीजन एमेंडमेंट ऐक्ट-CAA यानी सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तराखंड में अलर्ट कर दिया गया है।पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।खासकर, मिश्रित आबादी वाले इलाकों के साथ सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखने को कहा गया है।
एडीजी-कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने बताया कि सीएए को लेकर काफी पहले से कसरत चल रही थी। इसका नोटिफिकेशन जारी होना भर बाकी था। अब नोटिफिकेशन के बाद सभी जिलों को अलर्ट रहने को कह दिया गया है।
हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर और देहरादून में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती और गश्त बढ़ाने को भी कहा गया। हालांकि, कहीं भी ऐसा कोई विरोध या किसी तरह की घटना की आशंका नहीं है।
शरण लेने वाले हर व्यक्ति को दें नागरिकता खुर्शीद
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए को लेकर ऐतराज जताया। मुस्लिम मामलों के जानकार खुर्शीद अहमद का कहना है कि देश में आने वाले जिन लोगों को नागरिकता दी जा रही है, उनमें मुस्लिमों को छोड़ा गया है, जो सही नहीं है।
भले ही वे वहां बहुसंख्यक हो, लेकिन भारत में तो अल्पसंख्यक हैं, प्रताड़ित होकर ही अपना देश छोड़कर आते हैं। यह दोहरा रवैया है। सभी को नागरिकता दी जाए। मुस्लिम सेवा संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का दावा खोखला है। एक समुदाय को अलग रखना गलत है।
देश हित में उठाया गया कदम कपूर
कैंट विधायक सविता कपूर ने सीएए की अधिसूचना जारी होने पर सबको बधाई देते हुए कहा कि देश में बाहरी घुसपैठ रोकने के लिए यह राष्ट्रहित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सीएए को लेकर विपक्षी दलों ने हमेशा दुष्प्रचार किया है। सीएए की अधिसूचना लागू होना विपक्षियों को जवाब है।
भारत में सीएए लागू करना अभिनंदनीय धामी
केंद्र ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना जारी कर दी। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार हो रहे गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसे अभिनंदनीय बताया।
उन्होंने कहा कि-मोदी है तो मुमकिन है। मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों में सुरक्षा और सम्मान की भावना पैदा होगी। प्रधानमंत्री का यह कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को परिलक्षित करता है।
हमें पूरा विश्वास है कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में इसी प्रकार देश को सशक्त करने वाले निर्णय होंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बोले, मोदी मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love