उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उधमसिंह नगर के बंडिया, खटीमा पहुंचे और भाजपा नौसर मंडल के ‘जनमिलन कार्यक्रम’ में शिरकत की।मौके पर मौजूद भीड़ देखकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आपके असीम प्रेम और अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूं। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।उन्होंने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है।

Spread the love

उत्तराखंड की देवतुल्य जनता कांग्रेस का वास्तविक स्वरूप पहचान चुकी है।

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में केवल भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एवं परिवारवाद को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नहीं किया।

मुझे विश्‍वास है कि उत्तराखंड की राष्ट्रवादी जनता इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी पांच सीटों पर प्रचंड मतों से विजयश्री प्रदान करने जा रही है।”

कदम-कदम पर पौराणिक कथाओं के प्रमाण हैं।

चुनाव प्रचार के साथ देवी-देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। प्रभु से प्रार्थना है विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने की हमें शक्ति दें, हम भारत माता को विकसित राष्ट्र की देवी के रूप में प्रतिष्ठित करें।”


Spread the love