कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वुडबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता 2023-24 का समापन एमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर मे कराया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वुडबॉल टीम के दो दिवसीय चयन ट्रायल दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को संपन्न हुआ

Spread the love

ट्रायल में काशीपुर,रामनगर,डी.एस.बी. कैंपस नैनीताल, एम.बी. हल्द्वानी ,रुद्रपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त ट्रायल में कुमाऊं विश्वविद्यालय की वुडबॉल की महिला पुरुष टीम का चयन किया गया है

चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के उपरांत दिनांक 6 मई 2024 को रुद्रपुर से भोपाल में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना होगी। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने वुडबॉल अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। उक्त ट्रायल में रेफरी की भूमिका में लोकेश पांडे ,जया पांडे , प्रगति दुमका उपस्थित थे। उक्त अवसर पर हल्द्वानी के टीम मैनेजर सुरेंद्र सिंह नेगी एवं नैनीताल के टीम मैनेजर एवं कोच नीता बोरा,ललित बिष्ट उपस्थित रहे। जिलाधिकारी डॉक्टर नवीन शर्मा ने बताया कि टीम की घोषणा सभी खिलाड़ियों के पेपर्स के प्रमाण के आधार पर की जाएगी


Spread the love