रूद्रपुर 24 अप्रैल, 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर निरीक्षण किया। बगवाड़ा मंडी स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है साथ ही 180 सीसी टीवी कैमरे स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखे हुए है।उन्होने स्ट्रांग रूम परिसर मंे तैनात सुरक्षा कर्मिकों को 24 घंटे सजग रहने के साथ बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश कतई न करने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम परिसर पर पैनी नजर रखने के लिये 04 पुलिस वॉच बनाये गये है, जिसमे सुरक्षा बल 24 घंटे तैनात किये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे पैनी नजर रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम मंे तैनात अधिकारियों को सीसीटीवी पर नजर बनाये रखने व किसी प्रकार की गतिविधि पाये जाने पर तुरन्त जिला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम में 24×7 अधिकारी तैनात किये गये है। बिना प्रतिस्थानी के उपस्थित के कन्ट्रोल रूम कतई नही छोडे़गें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट आदि मौजूद थे।
Spread the loveभाजपा प्रदेश मंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों का लिया जायजा हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर । वार्ड नंबर एक फुलसुंगी में सड़क की […]
Spread the loveसुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरीके से घेर लिया है। आतंकियों की तरफ से रुक – रुककर गोलीबारी हो रही है। हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह […]
Spread the loveनैनीताल। । सरोवर नगरी नैनीताल निवासी मंजू रौतेला व उनके पति दीवान सिंह रौतेला को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर रौतेला दम्पति […]