देहरादून 04 मई 2024पत्रकार गजेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की धीरेन्द्र प्रताप ने की निंदा

Spread the love

उत्तराखण्ड कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने बयान जारी करते हुए जानेमाने पत्रकार गजेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा की हैं, धीरेन्द्र प्रताप ने गजेन्द्र सिंह रावत को निर्भिक और निष्पक्ष पत्रकार बताते हुए कहा कि गजेन्द्र सिंह ने जो भी सवाल उठाए हैं, वो राज्य और देश द्वारा दिए गए संविधान के मौलिक अधिकारों के अनुकूल हैं, उन्होने जो भी सवाल उठाय हैं वह सरोकारों से जुडे हुए हैं, और केदारनाथ धाम के सम्बन्ध में सारा देश यह जानना चाहता है कि वहाॅ के दीवारों पर जो सोना मुण्डित किया जाना हैं उसके बारे में बार बार बद्रीनाथ मन्दिर समिति द्वारा घोषणा की जाती है परन्तु जब भी मंदिर के द्वार खुलते हैं इस तरह की घोषणा फिर नये तरीके से की जाती है, परन्तु मन्दिर के गर्भ गृह या अन्य स्थानों पर सोना मुण्डित नही किया जाता, उन्होनें गजेन्द्र सिंह रावत द्वारा इस सवाल को उठाये जाने को पूर्णतः न्याय सम्मत और तर्क संगत बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गजेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमें को निराधार और द्वेश से पीडित मामला बताते हुए ये झुठे मामले को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की हैं।

धीरेन्द्र प्रताप
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी।


Spread the love