चिकित्साधिकारी नियमित चिकित्सालयों का अवश्य निरीक्षण करें ताकि उचित व्यवस्थाएं बनी रहें।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 706 चिकित्सालय, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब पंजीकृत हैं जिसमें से 202 स्थायी व 504 अस्थायी रूप से पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण को 129 चिकित्सालय, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब पंजीकरण हेतु प्राप्त हुए है, जिसमें से 87 अस्थायी व 42 स्थायी पंजीकरण अथवा नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नैदानिक स्थापन अधि0 2010 व 2015 के अन्तर्गत 32 अवैध चिकित्सालय, क्लीनिक, लैब, झोलाछाप क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 7.60 लाख जुर्माना आरोपित किया गया।