देहरादून प्रदेश कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ध्वजारोहण किया। आजादी का जश्न मनाने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ आम लोग भी हुए शामिल। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को हरीश रावत ने किया सम्मानित।

Spread the love

प्रदेश कार्यालय देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया,

देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ध्वजारोहण किया। वीर शहीदों को नमन किया। साथ ही उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज भी युवाओं की तरह जोश लिए, चाहे पहाड़ों पग डांडिया हो। या फिर मैदानी क्षेत्रों की गलियां, आज भी हरीश रावत का जलवा बरकरार है lदेहरादून स्थित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। ध्वजारोहण के उपरांत भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया,


Spread the love