धीरेंद्र प्रताप का हाल ही में आंख का ऑपरेशन हुआ है परंतु उन्होंने कहा है कि आला कमान ने जब उन्हें युद्ध में उतरने की चुनौती दी है तो वह पार्टी के अ लंबरदार होने के नाते तत्काल हिमाचल रवाना होंगे और पार्टी को जीता कर ही दम लगे। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है और हिमाचल की वादियों में भी कांग्रेस चारों लोकसभा सीट जीतेगी
Related Posts
आज दिनांक 6/ 2/ 2024 को खटीमा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक उनके आवास में संपन्न हुई । जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने किया । बैठक में धामी सरकार द्वारा प्रदेश में ucc लागू करने के निर्णय का स्वागत किया गया तथा चालू सत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण को विशेष सत्र में पास करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया ।बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में धामी सरकार के सभी जनहित के फैसलों पर खुशी जाहिर की तथा उन्हें एक एक्शन टेकन मुख्यमंत्री बताया गया। समस्त उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि उनके द्वारा गत दिवस 1 सितंबर खटीमा , 2 सितंबर मसूरी, 2 अक्टूबर मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहे) के शहीद मंचों से आंदोलनकारियों के पक्ष में की गई समान पेंशन की घोषणा तथा वंचितों के चिन्हिकरण की घोषणा को अमल में लाने का आग्रह किया तथा उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार उनकी उपरोक्त लंबित मांगों पर लोकसभा चुनाव से पूर्व ही निर्णायक फैसला लेगी।मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय ucc तथा राज्य आंदोलनकारियों के संदर्भ में लिए जा रहे जनहित के फैसले पर खटीमा गोली कांड के याचिकाकर्ता मोहनचंद, एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश तिवारी , सुरेश बिष्ट, भैरव दत्त पांडे , सुरेश चंद्र , आलोक गोयल , सर्वेश पाठक, मनोज ओली , हीरा राजपूत , प्रकाश चंद्र, उमेद सिंह, बहादुर रावत, विशन नाथ सहित अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है ।
- Avtar Singh Bisht
- February 6, 2024
- 0
रूद्रपुर। आज दोपहर श्रमिकों को लेकर सिडकुल जा रहा टैम्पो मार्ग में अनियत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो चालक सहित आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। घायलों में एक की हालत चिंताजनक देखते हुये चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर मौहल्ला जगतपुरा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र पनीराम अपने टैम्पो संख्या यूके 06 टीए 6701 में सिडकुल की अलग-अलग फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लेकर सिडकुल ढाल से रवाना हुआ। जब वह नारी फार्म से सिडकुल सेक्टर चार के पास पहुंचा तो तीव्र गति से जाता टैम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो में सवार यात्रियों में चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास खड़े लोगों ने यात्रियों को टैम्पों से निकाला। इस दुर्घटना में चालक महेन्द्र कुमार सहित आजादनगर ट्रांजिट कैम्पा निवासी कृष्णा पुत्र छेदी चौहान, सचिन कुमार पुत्र दया राम, तारा चन्द्र पुत्र राम भरोसे, ट्रांजिट कैम्प निवासी अनिल कुमार पुत्र बालक राम, ठाकुर नगर निवासी रिंकू पुत्र जंग बहादुर व रेनू पुत्री गजेन्द्र आदि गंभीर रूप से घायल हो गय। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां रिंकू की हालत चिंता जनक देखते हुये चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल,हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और चिकित्सालय आकर घायलों का हालचाल जाना।
- Avtar Singh Bisht
- May 9, 2024
- 0