हल्द्वानी में एक परिवार नशे का लंबे समय से कारोबार कर रहा था। पुलिस उस परिवार के दो सदस्यों को नशे के इंजेक्शन के साथ जेल भेज चुकी है। मंगलवार को एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने गफूर बस्ती निवासी युवक को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

Spread the love

युवक यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
Haldwani: नशे के कारोबार में पूरा परिवार शामिल, 32.36 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार; भाई-बहन जा चुके हैं जेल

2- गौला नदी का जलस्तर घटकर 60 क्यूसेक रह गया है। इससे पेयजल आपूर्ति के साथ ही सिंचाई के लिए संकट होने लगा है। सिंचाई विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में गौला का जलस्तर 65 क्यूसेक था लेकिन वर्तमान का आंकड़ा इससे भी पांच क्यूसेक कम है।
Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसा हल्द्वानी, गौला नदी सूखने से गहराया पेयजल संकट; 60 क्यूसेक पहुंचा जलस्तर

3- राजाजी पार्क भेजने के लिए ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे गए बाघ की इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान जब बाघ को पकड़ा गया था, वह घायल था।
Nainital News: राजाजी पार्क भेजने के लिए पकड़े गए बाघ की हुई मौत, पांच डॉक्टरों के पेनल ने किया पोस्टमार्टम


Spread the love