

उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार राज्य के नगर निगमों में मेयर पद के लिए आरक्षण में बदलाव होगा. कुछ जगहों पर महिलाओं की सीटें पुरुषों के पास जाएंगी, जबकि कुछ जगहों पर पुरुषों की सीटें इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। मोहन खेड़ा ने इसी बीच अपनी दावेदारी मेयर पद के लिए की है। मोहनखेड़ा इस बार पूरे जुनून के साथ मेयर पद पर चुनाव या तो खुद या फिर महिला सीट होने पर अपने किसी परिवार वाले को लड़वाना चाहते हैं ।महिला सीट होने पर भी उनकी दावेदारी बरकरार रहेगी। आपको अवगत करा दें, पूर्व पार्षद मोहनखेड़ा का पार्टी संगठन में जिले से लेकर प्रदेश तक सभी बड़े नेताओं में अच्छी खासी घुसपैठ है। शीर्ष नेतृत्व भी इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता है। मोहनखेड़ा की तरफ सब की निगाहें अटकी हुई। साफ स्वच्छ छवि के नेता के साथ-साथ समाज सेवा और राजनीतिक क्षेत्र में जबरदस्त घुसपैठ रखते हैं। मोहनखेड़ा को इसलिए भी पार्टी टिकट दे सकती है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ का आशीर्वाद भी मिल सकता है । संभावित प्रत्याशी मोहनखेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व मेयर पर गंभीर आरोप लगाये हैं।


हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड
पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि शहर की विभिन्न बस्तियों में भाजपा नेताओं के घमण्ड और उनकी तानाशाही से लोग त्रस्त हो चुके हैं। शहर की जनता इस बार नगर निगम चुनाव में ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होने कहा कि विभिन्न बस्तियों में भाजपा के छुटभैये नेता पुलिस प्रशासन की आड़ लेकर लोगों को डरा धमका रहे है, और लोगों का शोषण कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समय आने पर करारा जवाब दिया जायेगा

