उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को हाथरस में धार्मिक मण्डली के आयोजकों के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की

Spread the love

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को हाथरस में धार्मिक मण्डली के आयोजकों के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की, जहां भगदड़ के बाद कम से कम 121 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, एफआईआर में बाबा नारायण हरि, जिन्हें साकार विश्व हरि भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, का नाम आरोपी के रूप में नहीं है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी सख्या में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ितो को हरसंभव मदद का अश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान कहा, “चर्चा के बीच मुझे अभी एक दुखद खबर दी गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की दुखद मृत्यु की सूचना आ रही है। मैं मृतकों के प्रति अपनी संवेदना (शोक) व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहच और बचाव कार्य में जानकारी दी। पीएम मोदी ने राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजि एक सत्संग में मगंलवार को भगदड़ मचने से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। काफी लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आई है।।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मंगलवार देर रात सिकंदर राव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में मुख्य आयोजक देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों का नाम लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126 (2), 223, 238 के तहत दर्ज की गई है।

हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड

राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, बुधवार को इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। हाथरस भगदड़ मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, सत्संग का आयोजन सूरज पाल ने किया था, जिन्हें हाथरस जिले के फुलराई मुगलगढ़ी गांव में जीटी रोड के पास नारायण हरि, साकार विश्व हरि भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

एफआईआर में कहा गया कि देवप्रकाश मधुकर ने करीब 80 हजार लोगों के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी थी और प्रशासन ने उसी हिसाब से यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की। हालांकि, लगभग 2.5 लाख लोग ‘सत्संग’ में एकत्र हुए, जिससे सड़क पर भारी यातायात पैदा हो गया और वाहनों की आवाजाही रुक गई। सत्संग खत्म होने के बाद बेकाबू भीड़ के आयोजन स्थल से चले जाने के कारण जो लोग जमीन पर बैठे थे, वे कुचल गये।

एफआईआर में कहा गया है कि आयोजन समिति के सदस्यों ने पानी और कीचड़ से भरे खेतों में चल रही भीड़ को जबरन रोकने के लिए लाठियां चलाईं, जिससे भीड़ का दबाव बढ़ता गया और महिलाएं, बच्चे और पुरुष कुचले जाते रहे।

इसमें यह भी कहा गया कि मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हर संभव प्रयास किया और उपलब्ध संसाधनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन आयोजकों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। एफआईआर में आगे कहा गया है कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे भोले बाबा का काफिला कार्यक्रम स्थल से बाहर चला गया।


Spread the love