लड़की की मौत के मामले में उठाए सवाल
भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सोमवार को देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर वर्तमान कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक पुलिस जांच में दखल देकर केस को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। एक युवती की मौत के मामले में उन्होंने विधायक की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।
लिखित में दी शिकायत
आरोप लगाया कि विधायक के दखल की वजह से जांच नहीं की जा रही है और युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। साथ ही किच्छा पुलिस मृतक युवती के स्वजन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान कर रही है। इस मामले में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज से भी लिखित शिकायत की है। साथ ही पूर्व विधायक ने मामले में विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी किच्छा विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करने कर मांग उठाई है।