विधायक तिलक राज बेहड़ का पलटवार,
रुद्रपुर में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विधायिका का अपमान करने वाले अधिकारियों की पैरवी आखिर शुक्ला क्यों कर रहे हैं।
पूर्व में भी किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़
– पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आरोपों पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि विधायिका का अपमान करने वाले अधिकारियों की पैरवी आखिर शुक्ला क्यों कर रहे हैं। किच्छा जिले में अवैध खनन का गढ़ बन गया है और सबको पता है कि माफिया को कौन संरक्षण देता है। जहां तक अनैतिक कार्यों के लिए अधिकारियों पर दवाब बनाने का आरोप है तो वे किच्छा सीओ को पसंद नहीं करते हैं।दो साल में उन्होंने पांच या छह बार ही बात की होगी। चुनौती देते हुए कहा कि सीओ और एसडीएम से आज तक उन्होंने एक खनन का वाहन छुड़वाने की पैरवी नहीं की है। विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में लाने का अधिकार विधायक को है और इस अधिकार को कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने शुक्ला को अगले चुनाव तक सब्र रखने की नसीहत दी। कहा कि अगर सब्र नहीं रख सकते तो मीठे फल की अपेक्षा भी न रखें। अभी कुछ दिन ही हुए हैं।उत्तराखंड पुलिस के दरोगा के द्वारा पंतनगर में बालिका का उत्पीड़न करने के संबंध में जहां तिलक राज बहेड पीड़ित बालिका को न्याय दिलाना चाहते हैं। वहीं दूसरी और राजेश शुक्ला जो की पूर्व विधायक हैं दरोगा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। पूर्व व वर्तमान विधायक ने एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी , उधम सिंह नगर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में हलचल पैदा कर दी है ।क्या कहा तिलक राज बहेड ने यह रिपोर्ट हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने जो मेरे ऊपर ये आरोप लगाया है कि मेने क्यों पंतनगर में एक महिला की मदद करके वहा के कोतवाल को धरना देकर हटा दिया में पूछना चाहता हु की आखिर उनके पेट में इतना दर्द क्यों होता हैअगर किसी कमजोर असहाय महिला को न्याय दिलाना गलत है तो में ये गलत काम हमेशा करता रहूंगा धरना प्रदर्शन विपक्ष के विधायकों का काम होता है और ये अधिकार वो कभी किसी से छीन नहीं सकते पूर्व नेता ने एक बार भी प्रेस और माननीय विद्यानसभा अध्यक्ष को पंतनगर कोतवाल की अश्लील ऑडियो को सुनाने तथा अश्लील ऑडियो के बारे में बताया में ये पूछना चाहता हु । बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान से शुक्ला के पेट में दर्द क्यों होता है