उत्तराखंड की दो सीटों मंगलौर व बदरीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Spread the love

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

मतगणना के लिए दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाई गई है। किसी को भी मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आपको बता दें कि 10 जुलाई को प्रदेश की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट में मतदान हुआ था। बद्रीनाथ में 51.43 जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज रीफ्रेश करते रहे।


Spread the love