आज 29/7/2024 को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने एक प्रति निधि मंडल के साथ उत्तराखंड खण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उत्तराखंड खंड सदन दिल्ली में मुलाकात कर नैनीताल ऊधम सिंह नगर में परिवहन विभाग के द्वारा फिटनेस सेंटर बंद करने की मांग

Spread the love

भीमताल विधानसभा क्षेत्र सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बदहाली से अवगत कराया तथा बरसात हुए नुकसान मैं किसानों का बीमा होने के बाबजूद मुवाजा ना देने सहित तमाम समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी मुख्यमंत्री श्री धामी जी अपने अपने अधिनिस्तो को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए तथा पूरा विश्वास दिलाया कि फिटनेस सेंटर के द्वारा अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी को बर्दास्त नही किया जाएगा ।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

भीमताल विधानसभा की सड़को स्वास्थ की बदहाली पर मुख्यमंत्री ने आस्चर्य व्यक्त किया की आखिर इतना पिछड़ा क्षेत्र कैसे रह गया तथा इसके लिए कौन जिम्मेदार है श्री पनेरू ने बताया की उक्त क्षेत्र मे वर्तमान जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा तीन बार दूर क्षेत्रों का दौरा किया लेकिन सरकारी नियम कानूनों के कारण क्षेत्र में कोई भी राहत तत्काल प्रभाव से नहीं मिल पा रही है तथा दो सौ गांव की जोड़ने वाली सड़क काठगोदाम हैंडाखान सिमलिया बैंड़ सड़क शीध्र ठीक करने का आश्वासन दिया प्रति निधि मंडल में श्री सुशील भट्ट दीपक परगांई हेमचंद पनेरु नवीन पनेरु मनोज पनेरु आदि मौजूद थे।


Spread the love