कैलाश नदी पार करते समय वह पानी में डूबकर बह गए। शाम करीब चार बजे नदी किनारे रह रहे परिवारों ने नदी में शव उतराते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकालकर उसकी शिनाख्त कराई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह खटीमा भेज दिया।



ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
काशीपुर। ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय ट्रेन शनिवार शाम काशीपुर से लालकुआं जा रही थी कि तभी कोसी नदी के पास किमी संख्या 50 के पास इसकी चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक निकटवर्ती रेलवे गेट संख्या 34बी पर तैनात गेटमैन ने मृतक का शव नहीं लिया। इस कारण ट्रेन के गार्ड शव को बाजपुर रेलवे स्टेशन ले गए। सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम भी काशीपुर से मौके की ओर रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके लिए घटना की सूचना आसपास के थाने, चौकी में दे दी गई है।

