
खटीमा, 19 अगस्त,2024- इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय, लोहिया हेड में जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिवारजनों ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण के बिल पास होने पर मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तदोपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड हेलीपैड पर इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।





इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री अनिल डब्बू, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसडीएम रविन्द्र बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष जानकी गोस्वामी राज आंदोलनकारी के साथ मुख्यमंत्री का किया स्वागत आदि
