Spread the love

रूद्रपुर 21 अगस्त, 2024)-खटीमा में विगत दिनों आई बाढ़, जल भराव से प्रभावितों को पूर्ति विभाग द्वारा पका-पकाया भोजन एवं राशन किटो का वितरण किया। जिसके बिल भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक के द्वारा अतिरिक्त धनराशि की मांग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर सुस्पष्ट आख्या एवं प्रकरण में अपना एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षण का स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए गुरूवार 22 अगस्त (कल) सांय तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि प्रकरण में कोई भी अनियमितता पायी जाती है तो सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा।

बताते चले कि मानसून के दौरान विगत दिनों खटीमा में आई बाढ़, जल भराव के दौरान पीड़ित परिवारों को राहत शिविरों व घरों में पका-पकाया भोजन तथा राशन कीट वितरित किये गये। ठेकेदार द्वारा पका-पकाया भोजन व राशन किटों के बिल भुगतान हेतु जिला पूर्ति कार्यालय में बिल प्रस्तुत करने पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक द्वारा अतिरिक्त धनराशि की मांग सम्बन्धित शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी खटीमा को दिया गया। जिसे उप जिलाधिकारी खटीमा ने जिलाधिकारी से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा बिले के भुगतान किये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर सुस्पष्ट आख्या एवं प्रकरण में अपना एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षण का स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए गुरूवार 22 अगस्त (कल) सांय तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उप जिलाधिकारी खटीमा को प्रकरण मंे तत्याथमक अभिलेखों व स्पष्ट मंतव्य सहित तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


Spread the love