रूद्रपुर, 16 सितम्बर,2024- प्रदेश के यश्स्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार रूद्रपुर में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने प्रतिभाग किया। पर्यावरण मित्रों द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के इस शुभअवसर पर नगर निगम द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में आज राकेश, राजेश, सम्मो एवं किरन उक्त चार लोगों को नियुक्ति पत्र सौपें गये है व सभी बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने उक्त चारों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण, फ्री-होल्ड, भविष्य में कूड़ा निस्तारण किस प्रकार किया जाये जैसी कई समस्याऐं थी, जिसकी चिंता मा0 विधायक एवं एमएनए कई बार व्यक्त की जिसके समाधान के लिए एक योजना बनाई गई, उस योजना के अनुसार प्रशासन के सभी अधिकारियों ने आपसी समनव्य बना के कार्य किया गया, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है कि आज रूद्रपुर से लगभग 1 लाख टन कूड़ा साफ हो चुका है। उन्होने कहा कि यह कोई चमत्कार नही बल्कि सभी अधिकारियों और उनकी टीम की मेहनत का फल है, जिन्होने 8 महीने दिन-रात मेहनत करके उस स्थान को साफ कराया जिससे आज के दिन एक सुन्दर मैदान बन गया है। उन्होने कहा कि आज के शुभ अवसर पर उक्त मैदान को शीघ्र नगर निगम को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा, जिससे नगर निगम उस भूमि का अपनी आवश्यकतानुसार जनहित में उपयोग कर सकता है। उन्होने कहा कि अल्प वेतनभोगी आउटसोर्स एवं सविंदा कर्मचारियों के कन्धों पर शहर की साफ-सफाई, आवोहवा का भार होता है इसलिए उनके मानदेय बढाने की मांग पर प्रस्ताव बानकर शासन को भेजेंगे। उन्होने कहा कि जो गरीब फ्री-होल्ड से छूट गये है, उनके लिए एमएनए एवं अपन जिलाधिकारी नजूल आगे की कार्यवाही करें ताकि आगामी 1 से 2 माह में कम से कम 500 लोगों को और फ्री-होल्ड दे सकें।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कार सिंह धामी का जन्मदिवस है जिसे पूरा प्रदेश बड़ी धूमधाम से मना रहा है। उन्होने कहा कि आज रूद्रपुर के नगर निगम सभागार में युवा संकल्प दिवस के रूप में मा0 मुख्यमंत्री जी का जन्मदिवस मनाया गया। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेर्तत्व में जो हमारी जनक्लयाणकारी योजनाऐं चल रही है उनके लाभार्थी को यहा लाभ दिया गया है, उनको प्रमाण पत्र दिये गये। नजूल के पट्टे बांटे गये। उन्होने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि मुख्यमंत्री जी के ऊपर उनकी कृपा बनी रहे, जिस प्रकार से वे उत्तराखण्ड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने के संकल्प के साथ जनता की सेवा में लगे है वे इसी प्रकार सेवा में लगे रहे।
इस दौरान नजूल भूमि पर बसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नजूल भूमि का निःशुल्क मालिकाना हक प्राप्त कराने हेतु नगर निगम की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी (टीम लीडर) श्रीमती शिप्रा जोशी पाण्डेय, उप नगर आयुक्त, श्री दीपक गोस्वामी सहायक नगर आयुक्त, श्रीमती राजू नाबियाल, सहायक नगर आयुक्त, ( डोर टू डोर पैमाइश से संबंधित कार्य) श्री शारिक अली (मानचित्रकार), श्री नीरज, श्री धीरेन्द्र, श्री शुभम श्रीवास्तव, श्री जसवीर, श्री किशोर (बहुउददेशीय कर्मी), श्री सागर नेगी, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मनोज गहतोड़ी (वर्क एजेन्ट), श्री भारत कुमार (परिचारक), ( डोर टू डोर जाकर पत्रावलियों से संबंधित कार्य ) श्री हेम उनियाल (नजूल लिपिक), श्री चन्द्रजीत सिंह (कर संग्रहकर्ता) कुल 15 लोगों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में दीनदयाल अन्तयोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ओम शान्ति स्ंवय सहायता समूह को 2 लाख का चैक एवं पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रेमशंकर, धर्मेन्द्र, केदार दत्त एवं हेमराज को 50-50 हजार का चेक वितरित किया गया।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि डोर टू डोर नजूल फ्रीहोल्ड अभियान से रूद्रपुर के रम्पुरा में 1331, आदर्श इन्द्रा बंगाली कालोनी में 592, आदर्श कालोनी घास मण्डी में 124, रविन्द्र नगर में 364, शिव नगर में 170, भूतबंग्ला में 275, पहाड़गंज में 66, दरियानगर में 104, खेड़ा में 61 एवं गांधी कालोनी में 25 कुल 3112 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का स्टॉल लगाकर कार्यक्रम मे आये लोगों की निःशुल्क जांच की गई एवं स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसका जिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 10 नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकान्त मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
रूद्रपुर, 16 सितम्बर,2024- प्रआईदेश के यश्स्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार रूद्रपुर में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने प्रतिभाग किया। पर्यावरण मित्रों द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के इस शुभअवसर पर नगर निगम द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में आज राकेश, राजेश, सम्मो एवं किरन उक्त चार लोगों को नियुक्ति पत्र सौपें गये है व सभी बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने उक्त चारों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण, फ्री-होल्ड, भविष्य में कूड़ा निस्तारण किस प्रकार किया जाये जैसी कई समस्याऐं थी, जिसकी चिंता मा0 विधायक एवं एमएनए कई बार व्यक्त की जिसके समाधान के लिए एक योजना बनाई गई, उस योजना के अनुसार प्रशासन के सभी अधिकारियों ने आपसी समनव्य बना के कार्य किया गया, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है कि आज रूद्रपुर से लगभग 1 लाख टन कूड़ा साफ हो चुका है। उन्होने कहा कि यह कोई चमत्कार नही बल्कि सभी अधिकारियों और उनकी टीम की मेहनत का फल है, जिन्होने 8 महीने दिन-रात मेहनत करके उस स्थान को साफ कराया जिससे आज के दिन एक सुन्दर मैदान बन गया है। उन्होने कहा कि आज के शुभ अवसर पर उक्त मैदान को शीघ्र नगर निगम को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा, जिससे नगर निगम उस भूमि का अपनी आवश्यकतानुसार जनहित में उपयोग कर सकता है। उन्होने कहा कि अल्प वेतनभोगी आउटसोर्स एवं सविंदा कर्मचारियों के कन्धों पर शहर की साफ-सफाई, आवोहवा का भार होता है इसलिए उनके मानदेय बढाने की मांग पर प्रस्ताव बानकर शासन को भेजेंगे। उन्होने कहा कि जो गरीब फ्री-होल्ड से छूट गये है, उनके लिए एमएनए एवं अपन जिलाधिकारी नजूल आगे की कार्यवाही करें ताकि आगामी 1 से 2 माह में कम से कम 500 लोगों को और फ्री-होल्ड दे सकें।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कार सिंह धामी का जन्मदिवस है जिसे पूरा प्रदेश बड़ी धूमधाम से मना रहा है। उन्होने कहा कि आज रूद्रपुर के नगर निगम सभागार में युवा संकल्प दिवस के रूप में मा0 मुख्यमंत्री जी का जन्मदिवस मनाया गया। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेर्तत्व में जो हमारी जनक्लयाणकारी योजनाऐं चल रही है उनके लाभार्थी को यहा लाभ दिया गया है, उनको प्रमाण पत्र दिये गये। नजूल के पट्टे बांटे गये। उन्होने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि मुख्यमंत्री जी के ऊपर उनकी कृपा बनी रहे, जिस प्रकार से वे उत्तराखण्ड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने के संकल्प के साथ जनता की सेवा में लगे है वे इसी प्रकार सेवा में लगे रहे।
इस दौरान नजूल भूमि पर बसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नजूल भूमि का निःशुल्क मालिकाना हक प्राप्त कराने हेतु नगर निगम की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी (टीम लीडर) श्रीमती शिप्रा जोशी पाण्डेय, उप नगर आयुक्त, श्री दीपक गोस्वामी सहायक नगर आयुक्त, श्रीमती राजू नाबियाल, सहायक नगर आयुक्त, ( डोर टू डोर पैमाइश से संबंधित कार्य) श्री शारिक अली (मानचित्रकार), श्री नीरज, श्री धीरेन्द्र, श्री शुभम श्रीवास्तव, श्री जसवीर, श्री किशोर (बहुउददेशीय कर्मी), श्री सागर नेगी, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मनोज गहतोड़ी (वर्क एजेन्ट), श्री भारत कुमार (परिचारक), ( डोर टू डोर जाकर पत्रावलियों से संबंधित कार्य ) श्री हेम उनियाल (नजूल लिपिक), श्री चन्द्रजीत सिंह (कर संग्रहकर्ता) कुल 15 लोगों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में दीनदयाल अन्तयोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ओम शान्ति स्ंवय सहायता समूह को 2 लाख का चैक एवं पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रेमशंकर, धर्मेन्द्र, केदार दत्त एवं हेमराज को 50-50 हजार का चेक वितरित किया गया।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि डोर टू डोर नजूल फ्रीहोल्ड अभियान से रूद्रपुर के रम्पुरा में 1331, आदर्श इन्द्रा बंगाली कालोनी में 592, आदर्श कालोनी घास मण्डी में 124, रविन्द्र नगर में 364, शिव नगर में 170, भूतबंग्ला में 275, पहाड़गंज में 66, दरियानगर में 104, खेड़ा में 61 एवं गांधी कालोनी में 25 कुल 3112 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का स्टॉल लगाकर कार्यक्रम मे आये लोगों की निःशुल्क जांच की गई एवं स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसका जिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 10 नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकान्त मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
——————————————–
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगरजिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर