हरीश पनेरु पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने संभाला मोर्चा हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love

24/9/24 को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में खनसयू निवासी मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट के मामले पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ग्रामीण जनता हल्द्वानी एस एस पी कार्यालय में पहुंचे तभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद मीणा का फोन एल आई निरीक्षक श्री उप्रेती जी के पास आया उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आग्रह को जिसे ग्रामीण जनता ने स्वीकार किया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खनसयू थाने में तैनात कांस्टेबल विनोद यादव एवं कंबोज वहां से हटा दिया गया है। जिस ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन टालते हुए जांच अधिकारी ए एस पी क्राइम का दो धंटे घेराव किया गया ।ए एस पी ने बताया कल तक वे जांच सौंप देंगे ।कारवाई करने का अधिकार उच्च अधिकारियों को है। बार बार उत्तेजित हो रहे ग्रामीण की कई बार तीखी बहस हुई ।अंत मै निर्णय लिया गया कि कल शाम तक मुकदमा तीनों पुलिसवाले पर दर्ज नही किया जाता तो 26/9/24 को उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी  क्योंकि पुलिस प्रशासन मनमोहन शर्मा के कपड़े दिखाने के नाम पर मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है ।एक तो मरने तक मारा अबं कपड़े उतारवा कर न्याया मांगा जा रहा है इससे बड़ा कष्ट कुछ नहीं हो सकता हैं


Spread the love