ब्रेकिंग न्यूज़। नैनीताल।पॉक्सो एक्ट में नामजद, लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्ताररिपोर्ट।ललित जोशी।

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर हल्द्वानी में एक विधवा महिला से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद चल रहे दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मुकेश बोरा को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपी मुकेश बोरा लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा कर सकती है।

दुष्कर्म व पॉक्सो के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था। रामपुर में वह अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था। उसका मकसद गिरफ्तारी के बचने के लिए कोर्ट से स्टे लेना था। लेकिन इससे पहले ही रामपुर में तत्कालीन कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में दबिश दे रही पुलिस टीम ने चाकू चौक के पास धर दबोचा ।


Spread the love