शंकरपुरी में मंगलवार की रात देवी जागरण के दौरान देवी-देवताओं के वेशभूषा में नृत्य को लेकर हंगामा हो गया। आयोजकों ने कुछ लोगों पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

Spread the love

मंगलवार की रात शंकरपुरी में देवी जागरण का आयोजन चल रहा था।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

इस दौरान देवी-देवताओं के स्वरूप में कलाकारों के नृत्य करने पर आयोजकों के साथ ही मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। गाली-गलौज शुरू होने के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आयोजकों ने कुछ लोगों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। बुधवार की सुबह समाजसेवी गगन कांबोज के नेतृत्व में गांव के लोग आईटीआई थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love