गदरपुर 25 अक्टूबर, 2024 प्रदेश की मा0 महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने खेमपुर, गदरपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा 428.76 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल का विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
मा0 मंत्री ने कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खिलाड़ी योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ ले रहे खिलाड़ियों से वार्ता की, खिलाड़ियों ने योजना से होने वाले लाभ के विषय में अपने अनुभव साझा किये। मा0 मंत्री ने कहा कि अब जमाना बदल चुका है, पढ़ाई के साथ-साथ खेल का हुनर व जुनून है तो भी बच्चों आगे बढ़ो और एक ब्राण्ड बनो जिससे स्वतः आपका सम्मान व आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होने कहा कि जो खेल के क्षेत्र में प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर में नाम रोशन करेंगें ऐसे खिलाड़ियों को हमारी सरकार, सरकारी नौकरी देगी। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर है, अब खिलाड़ी खेल के साथ अपने पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वाहन बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन कर अच्छा कोच बने सकेंगे। खेल के साथ अब खिलाड़ियों के लिए अपना बेहतर करियर बनाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सकेगा। मा0 मंत्री ने बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल के लोकार्पण के अवसर पर बधाई व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह, उपनिदेशक क्रीड़ा रशिका सिद्दकी, क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, डीओपीआरडी बीएस रावत, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, सहायक अभियंता पेयजल निर्माण निगम खेल एसएस भण्डारी, कोच नीरज शाही आदि उपस्थित थे।