पत्र में पप्पू यादव ने कहा है, “आज जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह देशभर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा है, तब मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते इन कृत्यों का विरोध करता हूं। मेरे विरोध के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सरगना ने मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी एक प्रति मैं आसान संदर्भ के लिए यहां संलग्न कर रहा हूं। इतनी गंभीर जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद बिहार गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे मेरी हत्या के बाद लोकसभा और विधानसभा में संवेदना व्यक्त करने के लिए ही सक्रिय होंगे।”
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य और पप्पू यादव के निजी सहायक के बीच कथित बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य पप्पू यादव को चेतावनी दे रहा है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बोलना जारी रखा तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के खिलाफ बात की थी। 13 अक्टूबर को एक्स पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा था, “ये देश है या कायरों की सेना? एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौतियां दे रहा है, लोगों को मार रहा है और हर कोई बस तमाशबीन बना हुआ है। पहले मूसेवाला, फिर करणी सेना के नेता और अब एक उद्योगपति-राजनेता की हत्या करवा दी। अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे छोटे अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।
हाल ही में उन्होंने मुंबई का दौरा किया और दिवंगत नेता के बेटे से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने बताया कि मुंबई दौरे के दौरान वे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से नहीं मिल पाए, लेकिन उनसे फोन पर बात की।