देवउठनी एकादशी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने व्यवसायी अनीश राजानी से विवाह किया है। 12 नवंबर 2024 को अंजिल बिरला और अनीश राजानी की शादी की रस्‍में राजस्‍थान के बूंदी के जीएमए टाउनशिप और कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर हुई।

Spread the love

इधर, अंजिल बिरला और अनीश राजानी की शादी के बाद कोटा में 13 नवंबर को आशीर्वाद समारोह रखा गया है, कई केंद्रीय और राज्य मंत्री, उद्योगपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होने की उम्मीद है। आशीर्वाद समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आदि भी पहुंचने वाले हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

अंजलि बिरला का जीवन परिचय

  • लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी अंजिल बिरला प्रोपर आईएएस नहीं हैं बल्कि इनको भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) कैडर अलॉट हुआ था।
  • अंजलि बिड़ला ने दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक करने से पहले कोटा में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की। यूपीएससी 2019 की रिजर्व सूची में अंजिल बिरला का भी नाम था।
  • अंजिल बिरला के पति अनीश राजानी कोटा के एक व्यवसायी परिवार से हैं। खुद अंजिल बिरला भी कोटा की रहने वाली हैं। पिता ओम बिरला कोटा से भाजपा सांसद हैं।

क्‍या सच में बिना परीक्षा आईएएस बनीं अंजिल बिरला?

दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम 4 अगस्‍त 2019 को जारी हुआ था, जिसमें 927 पदों के लिए 829 अभ्‍यर्थियों को पास किया था। शेष 98 पदों के लिए आयोग ने 5 जनवरी 2021 को रिजर्व लिस्‍ट जारी की थी, जिसमें 89 अभर्थियों के नाम थे। अंजलि बिरला का नाम 67वें नंबर पर था।

तब सोशल मीडिया पर अंजिल बिरला के बारे में लोगों ने दावे किए कि वे बिना परीक्षा दिए आईएएस अफसर बन गईं। आरक्षित कोटे में से किसी अन्‍य अभ्‍यर्थी को हटाकर अंजिल बिरला शामिल किया गया, क्‍योंकि अंजलि बिरला के पिता लोकसभा अध्‍यक्ष हैं।


Spread the love