कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि स्विस डेल कालोनी निवासी रुचि पांडेय पत्नी पंकज बीते दिनों रिश्तेदारी में गई थी। रविवार सुबह वह घर पहुंची अलमारी में रखे जेवरात गायब थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला समेत कई संदिग्ध कैद मिले।
दो-तीन माह से काम कर रही थी नौकरानी
कोतवाल विक्रम राठौर के अनुसार, जांच में पता चला कि रुचि पांडेय के घर पर मुरादाबाद थाना बिलारी हाजीपुर और हाल अंबिका विहार भूरारानी निवासी लक्ष्मी पत्नी दयाराम दो-तीन माह से काम कर रही है। पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह मटकोटा क्षेत्र में है।
एसआई अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मटकोटा चौराहे से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उससे चोरी के एक जोड़ी सोने के झुमके, कान की बाली, सोने की चेन, चांदी की चेन समेत अन्य जेवरात बरामद किए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि लक्ष्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
फरार हत्यारोपी भाइयों के घर की कुर्की करेगी पुलिस
रुद्रपुर: मामूली विवाद में प्रीत विहार में युवक के हत्यारोपी दो भाइयों की गिरफ्तारी पुलिस तीन सप्ताह बाद भी नहीं कर पाई है। अब पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट लिया है। पुलिस आरोपियों के घर की कुर्की को जल्द न्यायालय में आवेदन करेगी।
मामूली कहासुनी के बाद प्रीत विहार निवासी प्रकाश की तलवार से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन भाई और दो बहनों पर हत्या का केस दर्ज कर मुख्य हत्यारोपी राजीव और उसकी बहन काजल व सपना को गिरफ्तार किया था।
हत्या में शामिल उनके दो भाई संजीव और प्रदीप फरार हैं। इधर, पुलिस को दोनों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू मिल गया है। एसएसआई कमाल खान ने बताया कि एनबीडब्ल्यू मिलने के बाद उनके घर की कुर्की की जाएगी।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
फरार हत्यारोपी भाइयों के घर की कुर्की करेगी पुलिस
रुद्रपुर: मामूली विवाद में प्रीत विहार में युवक के हत्यारोपी दो भाइयों की गिरफ्तारी पुलिस तीन सप्ताह बाद भी नहीं कर पाई है। अब पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट लिया है। पुलिस आरोपियों के घर की कुर्की को जल्द न्यायालय में आवेदन करेगी।
मामूली कहासुनी के बाद प्रीत विहार निवासी प्रकाश की तलवार से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन भाई और दो बहनों पर हत्या का केस दर्ज कर मुख्य हत्यारोपी राजीव और उसकी बहन काजल व सपना को गिरफ्तार किया था।
हत्या में शामिल उनके दो भाई संजीव और प्रदीप फरार हैं। इधर, पुलिस को दोनों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू मिल गया है। एसएसआई कमाल खान ने बताया कि एनबीडब्ल्यू मिलने के बाद उनके घर की कुर्की की जाएगी।