उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय में स्थित लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रुद्रपुर में सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान एक ठेकेदार ने अपना आपा खो दिया और सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों के लिए अशोभनीय टिप्पणी कर दिया.

Spread the love

ठेकेदार का वीडियो वायरल होने के बाद PWD प्रांतीय खंड रुद्रपुर के अधिकारी एक्शन में आ गए. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दिया गया हैं.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट खबर का हुआ असर

उधम सिंह नगर जिले के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड रुद्रपुर में सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी. ठेकेदार ललित कांडपाल ने अपना आपा खो दिया और सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगा. इस दौरान कुछ ठेकेदारों ने तालियां बजाईं, और कुछ ने इसका विरोध किया. ठेकेदार की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पीडब्ल्यूडी एक्शन में आ गया,

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रुद्रपुर अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि ललित कांडपाल फर्म ललित कॉन्ट्रैक्टर्स पता जवाहर नगर किच्छा उधम सिंह नगर के द्वारा टेंडर प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुए माननीय जनप्रतिनिधियों एवं राजकीय अधिकारियों के खिलाफ अभद्रता व अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया गया. संबंधित ठेकेदार द्वारा राजकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया, इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में सीएम सहित तमाम अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ठेकेदार की पत्नी भाजपा समर्पित ग्राम प्रधान है. भाजपा समर्पित ग्राम के पति द्वारा सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

साथ ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इस प्रकरण में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर आगे की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


Spread the love