पुलिस के जांच में पता चला है कि राहुल ने सबसे ज्यादा हत्या और लूट की घटनाओं को ट्रेन में ही अंजाम दिया है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पिछले करीब 25 दिनों में ही 5 हत्याओं को अंजाम दिया है। पिछले कुछ दिनों से 5 राज्यों के अंदर चोरी-लूट-दुष्कर्म और हत्या के एक ही जैसे 5 मामले सामने आए थे। इन हत्याओं के पीछे का पैटर्न एक जैसा था। वहीं पिछले 1 महीने में हुई 4 हत्या ट्रेन के आस-पास ही हुई थीं, जिसको लेकर महीने भर से पुलिस किलर की तलाश कर रही थी। जिसमें गुजरात पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ट्यूशन से लौटते वक्त हुई थी लड़की की हत्या
14 नवंबर को गुजरात के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास किशोरी का शव मिला था। लड़की के साथ पहले बलात्कार कर फिर हत्या की गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस हत्यारे की खोजबीन कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय लड़की जब अपने ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी, तो उसके साथ बलात्कार और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, लड़की की हत्या और बलात्कार करने से पहले उसपर राहुल ने पीछे से हमला किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों को खंगालना शुरू किया। जिसमें पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चला कर किलर राहुल की गिरफ्तारी की है।
गिरफ्तारी के एक दिन पहले भी आरोपी ने की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, 24 नवंबर को अपनी गिरफ्तारी से केवल एक दिन पहले, राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक और महिला को लूटा और उसकी हत्या कर दी थी। राहुल की गिरफ्तारी को लेकर SP करणराज वाघेला ने PTI को बताया कि अपनी गिरफ्तारी से केवल एक दिन पहले, उसने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (तेलंगाना में) के पास एक ट्रेन में एक महिला को लूट लिया था और उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस को ऐसे मिली सफलता
राहुल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि राहुल को पकड़ना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपुर्ण था। पुलिस ने बताया कि वह अकसर अपना ठिकाना बदलता रहता था। वह कभी भी लंब समय तक एक जगह पर नहीं रहता था। लेकिन गुजरात पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में राहुल जाट को रविवार रात वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पकड़ा गया।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने पीटीआई को बताया, “हमने पाया है कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है।”
हत्या के लिए दिव्यांग डिब्बे में सफर करता था साइको किलर
जानकारी के मुताबिक, किलर राहुल जब भी किसी को अकेला देखता था, तो उसके साथ घटना को अंजाम देता था। खासकर महिलाओं के साथ बलात्कार और लूटपाट करता था। इसके लिए वह दिव्यांग यात्रियों के डिब्बों में सफर करता था, ताकि आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाया जा सके। राहुल ने पिछले एक महीने में ही 5 वारदातों को अंजाम दिया था।
इन घटनाओं को दिया है अंजाम
1. 14 नवंबर को गुजरात के वलसाड में 19 साल की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या।
2. 25 अक्टूबर को कर्नाटक में एक विकलांग यात्री के ट्रेन में हत्या।
3. 17 से 21 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास महिला के साथ बलात्कार और हत्या।
4. 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या।
5. 23 नवंबर को तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास महिला की ट्रेन में हत्या।