जनपद उधम सिंह नगर निवासी पीड़ित द्वारा ऑनलाईन ट्रैडिंग के नाम पर 52 लाख की धोखाधडी के सम्बन्ध में साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। साईबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों /वाट्सअप की जानकारी प्राप्त की गई तथा डेटा के विश्लेषण, तकनीकी जानकारी एवं रात-दिन की मेहनत से जुटाये सटीक साक्ष्यों के आधाार पर मुदस्सिर मिर्जा, दीपक अग्रवाल तथा गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर आरोप-पत्र मा0 न्यायालय दाखिल किया गया। शेष अभियुक्तगणों की तलाश में टीम द्वारा पंजाब जाकर अभियुक्त रतना को हिरासत लेकर उसके विरूद्ध कार्यवाही की। साईबर पुलिस की जांच पड़ताल में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है।



