पीएम मोदी ने एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report देख ली है। उन्होंने फिल्म देख कहा है कि निर्माआओं को बधाई देनी चाहिए। पीएम मोदी ने एक्स पर कई सारी तस्वीरें भी साझा की हैं, उन्होंने अपने एनडीए के कई साथियों के साथ विक्रांत की फिल्म देखी है।

Spread the love

पीएम मोदी ने क्या बोला?

ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि एनडीए के सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखी। निर्माताओं ने जो मेहनत की है, उसकी मैं तारीफ करता हूं। एक्टर विक्रांत मैसी ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि पीएम मोदी ने खुद उनकी फिल्म देखी। वैसे इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह फिल्म देखी थी, उन्होंने उसकी जमकर तारीफ भी की और उसे सत्य की जीत भी बताया था।

अमित शाह ने द साबरमती रिपोर्ट देख बोला था कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी जोरदार कोशिश करता है, मगर ये सच को हमेशा के लिए नहीं छिपाया जा सकता है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस इकोसिस्टम को एक अतुलनीय साहस के साथ नकारती है। भविष्य को प्रभावित करने वाले इस एपिसोड का सच दिनदहाड़े सबके सामने लाती है।

द साबरमती रिपोर्ट- बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गुजरात दंगों पर बनी थी। फिल्म में बताया गया था कि साबरमती एक्सप्रेस में जो आग लगी थी, वो असल में एक साजिश थी कोई हादसा नहीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई कर ली है, लेकिन जानकार विक्रांत के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए इसे थोड़ा फीका मानते हैं। लेकिन फिल्म को सियासी गलियारों में क्योंकि इतनी तवज्जो मिल गई, उस वजह से फिल्म अभी भी देखी जा रही है। पीएम मोदी ने तो पहले भी इस फिल्म की तारीफ की थी, जानने के लिए यहां क्लिक करें


Spread the love