अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो आपके लिए आज यह खबर पढ़ना बेहद जरूरी है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
फ्री रिचार्ज से जुड़े मैसेज का ये है पूरा सच
वायरल हो रहे मैसेज का सच ये है कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं दी जा रही है जिसमें फ्री रिचार्ज की बात की गई हो। वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। इसकी जानकारी पीआईबी फैक्ट चेक ने शेयर की है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार के नाम पर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी मैसेज है। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। इस मैसेज के साथ दिया गया लिंक फिशिंग से जुड़ा है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपकी डिटेल लेकर आपको ठगी का शिकार बनाया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं फर्जी मैसेज की शिकायत
अगर आप किसी फर्जी मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं तो आप WhatsApp के जरिए +91879971159 पर मैसेज भेजकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप Factcheck@pib.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं फर्जी मैसेज की पहचान
फर्जी मैसेज की पहचान करना जरूरी है। अगर कोई मैसेज पैसे या गिफ्ट देने का ऑफर दे रहा है तो समझ लें कि वह फर्जी मैसेज है। फर्जी मैसेज में आपको एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने से आपके अकाउंट से पैसे चोरी हो सकते हैं। मैसेज की भाषा पर ध्यान देना जरूरी है। अगर किसी कंपनी की तरफ से मैसेज आता है तो उसमें भाषा की गलती नहीं होनी चाहिए।