उत्तरी जिला डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि एक पैरोल जंपर, जिसे साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान आठ सप्ताह की पैरोल मिली थी। वह पत्नी की हत्या के मामले में जेल काट रहा था।
आरोपी की बेटी का मिला नंबर
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार की देखरेख में गठित टीम ने दिल्ली के मंडोली जेल से आरोपी के बारे में सुराग जुटाए, जहां आरोपी कानून के चंगुल से भागने से पहले आखिरी बार बंद था। सामने आए विवरणों से, टीम ने आरोपी की बेटी से संबंधित एक मोबाइल फोन नंबर हासिल करने में कामयाबी हासिल की, मोबाइल फोन नंबर के कॉल डिटेल प्राप्त किए और उसे ट्रेस किया।
2021 में ही हो गई थी हत्या
उसके पिता के बारे में पूछताछ करने पर, उसने बताया कि उसके पिता वीरेंद्र सिंह की साल 2021 को उत्तराखंड के धूमाकोट के इलाके में पहले ही हत्या कर दी गई थी। टीम तुरंत धूमाकोट, उत्तराखंड के लिए रवाना हुई और वहां पहुंचकर थाना धूमाकोट से आरोपी की मौत के तथ्य की पुष्टि की।
उत्तराखंड के थाने में मुकदमा है दर्द
पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी वीरेंद्र सिंह की साल 2021 में ही हत्या हो चुकी है और इस संबंध में थाना धूमाकोट, जिला पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में मामला दर्ज किया गया था।