काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग में आपत्तिजनक हालत में मिले -छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया हल्द्वानी, नाबालिग छात्र अपनी सहपाठी छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया।

Spread the love

इसे देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस छात्र-छात्रा को थाने ले आई। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‌में स्नातक के छात्र-छात्रा घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र के लमजाला गांव की ओर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा। पता लगा कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस छात्र और छात्रा को थाने ले आई। यहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया। कुछ संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा।


Spread the love