नैनीताल। वन विभाग ने आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर सेंटर भेजा
रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 24 किलोमीटर दूर सिलौटी नौकुचियाताल में एक बाघ को वन विभाग द्वारा ट्रेंकुलाइजर से बेहोश किया गया।
फिर उसे पिंजरे में कैद कर वन विभाग ने बाघ को रेस्क्यू सेंटरभेजा दिया है ।
कुछ दिन पहले इस इलाके में 55 वर्षीय महिला की जंगली जनवार के हमले में मौत हो गई थी।
भीमताल नाैकुचियाताल के समीप चारा लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला इसके बाद वन विभाग के अधिकारी वह कर्मचारियों ने जंगल में डेरा डाल दिया है 30 सदस्यों टीम ने जंगल में रात को बाघ की तलाश की । घटनास्थल से खून बाल के सैंपल भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजे गए हैं जंगल में 20 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं वन विभाग द्वारा पिंजरा मैं पहले एक तेदुआ कैद हो गया है ।
इस मौके पर स्थानीय निवासी भुवन भट्ट ने कहा उनके द्वारा व वन कर्मियों ने आदमखोर बाघ को देर रात के समय ट्रेंकुलाइजर से बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया जिसको रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। उन्होंने कहा वन विभाग द्वारा सैंपल ले करके इसकी जांच कराई जाये । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग को यह सफलता मिली है। इस पर वन विभाग समेत क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार किया।