वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने देवेंद्र कौर निवासी धाधा फार्म हसनपुर पोस्ट उत्तमनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने पिछले साल कोतवाली में केस दर्ज कराया था। कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार देवेंद्र कौर ने भीखम प्रसाद स्मारक दलित इंटर कालेज महदहा, चकवा, बहरेरदास सलेमपुर देवरिया का इंटर का प्रमाणपत्र लगाया था। जो जांच के बाद फर्जी पाया गया। इधर, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एचसी त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने केस दर्ज होते ही पद से इस्तीफा दे दिया था।
Related Posts
बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 उपद्रवी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं।हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा हरबन्स सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और मुकदमों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये। पकड़े गए आरोपियों में जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा बरामद किए गए। मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये, महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा, अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष, मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष, शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा, शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चैक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष, इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष, शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा, रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा, इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 उउ के 67 एवं 9 उउ के 32 कारतूस) बरामद किये गये हैं।
- Avtar Singh Bisht
- February 12, 2024
- 0