रुद्रपुर,नगर निगम चुनाव में विकास शर्मा को मिल रहा हैं अपार जन समर्थन

Spread the love

रुद्रपुर,मेयर प्रत्याशी श्री विकास ने आज प्रातः नगर निगम के वार्ड नंबर 32 भूरारानी , हंस विहार फेस 01 , स्वागत एंक्लेव, वसुंधरा फेस 2 कॉलोनी, आदि कालोनियों में पार्षद प्रत्याशी श्री देवेंद्र सिंह बामल जी निवर्तमान मेयर श्री रामपाल सिंह जी भारत भूषण चुघ जी उपेंद्र चौधरी जी वेद ठुकराल जी आदि समस्त कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियानकिया और आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपील की ।।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान मुकेश वशिष्ठ भारत भूषण चुघ ठाकुर जगदीश सिंह मोहन तिवारी बंटी कालरा भरत शाह हैप्पी धारीवाल राजेंद्र कालरा नितिन छाबड़ा महेंद्र सिंह पाली बबलू दिवाकर अनुराग चौहान रामावतार दिवाकर ओमप्रकाश दिबाकर जगदीश दिवाकर परशुराम सागर पारस चुघ अमित कालरा लक्ष्मण साहनी जागसोरन मालिक आनंद सिंह धामी सुनील चुघ ठाकुर जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।।


Spread the love