मध्य पूर्व एशियाई देश यमन और अफ्रीकी देश जिबूती के तट पर प्रवासियों से भरी चार नावों के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 186 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Spread the love

इस घटना की जानकारी संयुक्त राष्ट्र प्रवास एजेंसी की तरफ से दी गई है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

यमन और जिबूती के तटों पर पलटी चार नौकाएं
मामले में अंतर्राष्ट्रीय प्रवास संगठन के प्रवक्ता तमीम एलीयन ने बताया कि गुरुवार को यमन के तट पर दो नौकाएं पलट गईं। जिसमें दो चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया, लेकिन 181 प्रवासी और पांच यमन चालक दल के सदस्य लापता हैं। उन्होंने बताया कि लगभग उसी समय छोटे से अफ्रीकी देश जिबूती के तट पर दो अन्य नौकाएं पलट गईं। दो प्रवासियों के शव बरामद किए गए और उनमें सवार सभी लोगों को बचा लिया गया।

2024 में 558 लोगों की हो चुकी है मौत- आईओएम
आईओएम के अनुसार, 2024 में लाल सागर और अदन की खाड़ी को पार करते हुए हॉर्न ऑफ अफ्रीका से यमन की ओर जाने वाले कई प्रवासियों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्ग पर 558 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2023 में यमन पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या 97 हजार 200 तक पहुंच गई – जो साल 2021 की संख्या से तीन गुनी है।

एक दशक में कुल 2,082 प्रवासी हुए लापता
इस महीने आईओएम की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल यह संख्या घटकर 61 हजार से कुछ कम रह गई, संभवतः ये कमी जल क्षेत्र में अधिक गश्त के कारण दर्ज की गई है। आईओएम के अनुसार, पिछले एक दशक में कम से कम 2,082 प्रवासी इस मार्ग से गायब हो गए हैं, जिनमें से 693 के डूब जाने की जानकारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में यमन में लगभग 380,000 प्रवासी हैं।


Spread the love