
उत्तराखंड, प्राकृतिक आपदाओं के समय जब लोग मुश्किल में होते हैं, तब समाज के जिम्मेदार नागरिक और संस्थाएं आगे आकर मानवता की मिसाल पेश करती हैं। इसी कड़ी में मां कमला फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी पंकज सिंह ने धारचूला आपदा पीड़ितों के लिए दिल्ली से राहत सामग्री भेजकर एक सराहनीय कार्य किया है। उनकी इस पहल से आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी और वे इस कठिन समय में कुछ हद तक सुकून महसूस कर सकेंगे।

प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व का सहयोग
राहत सामग्री को धारचूला पहुंचाने में पिथौरागढ़ जिला अधिकारी, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर जी और होटल श्रेष्ठ के मालिक राम सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके माध्यम से शिविरों में राहत सामग्री भेजी गई, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
पंकज सिंह का मानवीय प्रयास
समाजसेवी पंकज सिंह ने आपदा पीड़ितों की सहायता में अहम योगदान दिया और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने इस राहत अभियान में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनकी यह पहल यह साबित करती है कि समाज सेवा केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक संकल्प है, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
समाज के लिए प्रेरणा
पंकज सिंह और मां कमला फाउंडेशन की इस पहल से अन्य समाजसेवियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। ऐसे मानवीय प्रयास ही समाज को जोड़ते हैं और आपदा पीड़ितों को नई आशा देते हैं।
पंकज सिंह और उनकी पूरी टीम का यह योगदान वास्तव में प्रशंसा के योग्य है!




