जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ही भारतीय टीम बाहर हो गयी. हमेशा पॉइंट टेबल में टॉप रही और लगातार 2 सीरीज गंवाने के बाद WTC से बाहर हो गयी. तभी से भारतीय टेस्ट टीम में कप्तान और बल्लेबाज की जमकर आलोचना भी हुई.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
आईपीएल के बाद एक बार और टेस्ट श्रृखंला की शुरुआत होनी है. जिसमे भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एक 5 टेस्ट मैच की एक लम्बी सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड इस सीरीज को होस्ट करेगा जिसके लिए भारतीय टीम दौरा करेगी . इस सीरीज से पहले भारत-इंग्लैंड के ‘ए’ टीम के बीच प्रेक्टिस मैच खेला जायेगा. यह प्रेक्टिस मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए दिख सकते है.
ताकि 2 महीने आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी टेस्ट में अपने आप को ढाल सके. वही IND vs ENG में 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में पहला मैच 20-24 जून लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लंदन में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर, शार्दुल को मौका, करुण की एंट्री?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की बल्लेबाजी में कमजोर नजर आ रही थी खिलाड़ी में फॉर्म में भी नहीं थे. वही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त योगदान दिया था. ऐसे में अब टेस्ट में वापसी हो सकती है. वही शार्दुल ठाकुर की बात करे तो जिन्होंने हाल ही में घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था उनको अब टीम में एंट्री मिल सकती है. शार्दुल लंबे समय से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं.
दिसंबर 2023 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद अब मौका मिल सकता है. उन्होंने शतक के साथ विकेट की झड़ी लगा दी थी. नीलामी में अनसोल्ड रहे ठाकुर अब लखनऊ के मुख्य गेंदबाज भी बन चुके है. टेस्ट में स्क्वाड में लम्बे समय से दावा ठोक रहे करुण नयार को मौका मिल सकता है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्ड, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

