
अगर आपको भी बार-बार घर में ऐसा ही महसूस होता है तो हो सकता है कि कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ने डेरा डाल लिया हो। वास्तु-शास्त्र के अनुसार घर में रखी चीजें किसी न किसी ऊर्जा को प्रवाहित करती हैं। घर की बनावट, दिनचर्या और कुछ छोटी-छोटी आदतें आपके स्थान की ऊर्जा को प्रभावित करती हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ साधारण लेकिन असरदार वास्तु उपाय अपनाकर आप इस नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदल सकते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन उपायों से घर में दोबारा से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करवा सकते हैं। आइए जानते हैं।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]
तांबे के लोटे से पाएं मानसिक तनाव से निजात
अगर लंबे समय से आप किसी न किसी परेशानी के घेरे में हैं और तमाम उपायों के बाद भी आपको रात में नींद नहीं आती है और मन काफी बेचैन रहता है तो इससे निजात पाने के लिए रात में सोते समय तांबे के लोटे में जल भर लें और इसे सिरहाने पर रखकर सो जाएं। सुबह उठने के बाद इसके पानी को किसी न किसी पौधे में डाल लें। इस उपाय को करने से आपको जरूर मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाएगा।


आर्थिक स्थिरता के लिए करें ये उपाय
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और लगातार धन हानि हो रही है या फिर घर में आया पैसा रुक नहीं रहा है तो तांबे के लोटे में जल भरकर रोजाना सूर्य भगवान को दें। आपको यह उपाय लगातार 40 दिनों कर करना है। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जल्द ही पैसों की तंगी से तुरंत छुटकारा भी मिल जाता है।
घर के लड़ाई-झगड़ों से निजात पाने के लिए करें ये उपाय
अगर आपके घर में सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। या फिर पति -पत्नी में ही रोजाना क्लेश देखने को मिल रहा है तो तांबे के लोटे में जल भरकर तुलसी को अर्पित करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और आप पर माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की विशेष कृपा देखने को मिलेगी।
कुंडली में मंगल और सूर्य की स्थिति को बनाएं मजबूत
अगर लंबे समय से आपकी कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति कमजोर है तो तांबे के लोटे में जल भरकर पीपल के पेड़ में अर्पित करें। इस उपाय को खासकर मीन और धनु राशि के लोग करें। इससे आपको विशेष फल प्राप्त होगा।
