पेग़म्बर मासूम शाह की दरगाह तोड़े जाने पर मीना शर्मा का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- “सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा”

Spread the love

रुद्रपुर, 23 अप्रैल:उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66-रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रही पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित 100 वर्ष पुरानी पेग़म्बर मासूम शाह की दरगाह को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने की तीव्र शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार के इशारे पर लिया गया सांप्रदायिक और अलोकतांत्रिक कदम करार दिया है।

गुजरात प्रवास के दौरान जारी अपने बयान में मीना शर्मा ने कहा, “भाजपा रुद्रपुर समेत पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साज़िश कर रही है। मासूम शाह की दरगाह को बिना मुस्लिम समाज को विश्वास में लिए नेस्तनाबूद करना भाजपा की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने भाजपा के “सबका साथ, सबका विकास” नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब रुद्रपुर में सौ साल पुरानी मज़ार को ही मिटा दिया गया, तो फिर यह नारा सिर्फ दिखावा है। श्रीमती शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर समाज में नफरत फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है।

मीना शर्मा ने आगे कहा, “हमारा देश कौमी एकता का प्रतीक है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन सब मिलजुलकर देश की उन्नति में भागीदार हैं। लेकिन भाजपा सभी धर्मों के लोगों को आपस में लड़ाकर देश को तोड़ने की साजिश कर रही है।” उन्होंने महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक जैन मंदिर तोड़े जाने की घटनाओं का हवाला देते हुए भाजपा की “ओछी मानसिकता” की कड़ी आलोचना की।

श्रीमती शर्मा ने इस घटना को मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खुला खिलवाड़ बताते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी तानाशाही कृत्य के खिलाफ संघर्ष करेगी और साम्प्रदायिक ताकतों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।

यह मुद्दा रुद्रपुर की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर सकता है, क्योंकि विपक्ष ने इसे सीधे तौर पर भाजपा की नीति और नीयत पर सवाल के तौर पर उठाया है। अब देखना यह है कि भाजपा इस पर क्या सफाई देती है, और प्रशासन इस कार्रवाई के पीछे की कानूनी स्थिति क्या स्पष्ट करता है।

— संवाददाता, शैल ग्लोबल टाइम्स हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी)


Spread the love