श्रीराम नाटक क्लब, रुद्रपुर. नगर की प्रमुख एवं प्राचीन रामलीला को मंचन करने की तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ हो गई हैं । इस संदर्भ में विगत रात्रि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में श्री राम नाटक क्लब के समस्त सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पुराने कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
श्रीराम नाटक क्लब के मीडिया प्रभारी सुशील गाबा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री राम नाटक क्लब के संरक्षक पद पर वरिष्ठ कलाकार मोहनलाल भुड्डी,
सरपरस्त- हरीश सुखीजा, प्रेम खुराना, रामकृष्ण कन्नौजिया, संजीव आनंद, अनिल तनेजा, समस्त लीला संचालन हेतु डायरेक्टर पद पर – मनोज मुंजाल, आशीष ग्रोवर (आशु) एवम विशाल भुड्डी, व्यवस्था हेतु
महामंत्री पद पर पुनः गौरव तनेजा, सचिव पद पर गौरव राज बेहड़, सहसचिव -सचिन मुंजाल एवं राजू कक्कड़, कोषाध्यक्ष पद पर रमन अरोरा,
मीडिया प्रभारी – सुशील गाबा,
मंच व्यवस्था की जिम्मेवारी सुभाष तनेजा एवं नरेश छाबड़ा को प्रदान की गई है।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के डायरेक्टर राजू छाबड़ा, राकेश सुखीजा सहित हरीश सुखीजा, मनोज मुंजाल, आशीष ग्रोवर आशु, विशाल भुड्डी, मनोज अरोड़ा, अनिल तनेजा, सुशील गाबा, अजय चड्ढा, गौरव राज बेहड़, रमन अरोड़ा, सचिन मुंजाल पुलकित बांबा, रोहित खुराना, राजकुमार कक्कड़, पवन गाबा पल्ली, गौरव जग्गा, गोगी नरूला, विशाल अनेजा, कृष्णा गाबा, आदि सहित अनेको कलाकार उपस्थित थे